Close

    दिशा-सह-विकास योजना

    पंजीकृत संगठनों को, जो कई योजनाएं लागू कर रहे थे, विलय योजना लागू करने का विकल्प दिया गया था। पंजीकृत संगठनों की सहमति और योजना दिशानिर्देशों के आधार पर, इन संगठनों को दिनांक 01.04.2018 से विलय की गई दिशा-सह-विकास योजना (डे-केयर) आवंटित की गई थी।